हम बीजेपी और कांग्रेस से नहीं चम्बा ज़िले के पिछडेपन से लड़ने आए हैं: सोनू ठाकुर

तलविन्दर सिंह। बनीखेत

आम आदमी पार्टी के युवा नेता और जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोनू ठाकुर का कहना है कि हम बीजेपी और कांग्रेस से लड़ने के लिए राजनीती में नहीं आए हैं बल्कि हम जिला चम्बा के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राजनीती में आये हैं।

उनका कहना है कि जिला चम्बा जो आजाद भारत से पहले अपनी एक अलग पहचान रखता था वो आज पिछड़ा कैसे हो गया, जिला चम्बा से कई मंत्री बने पर कभी किसी ने चम्बा के पिछड़ेपन की बात नहीं की, आज चम्बा जिला में लोगों को इलाज के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ती हैं, शिक्षा का बुरा हाल है, आज भी कई इलाकों में बिजली पानी की स्थायी व्यवस्ता नहीं है, सड़कों के हाल किसी से छुपे।

जिला का युवा आज बेरोजगारी से तो पीड़ित है, मगर पिछड़ेपन का ठप्पा भी साथ लेकर कर घूम रहा है, यदि जिला में पर्यटन को बढ़ावा दिया गया होता तो हजारों युवा आज अपने ज़िले में काम कर रहे होते और पिछड़ेपन से भी बहार आते।

हाल ही में मुख्यमंत्री जिला चम्बा आये और जिला वासियो को लॉलीपॉप दे गए, जो घोषणाएं उन्होंने चम्बा चौगान से की वो शिमला में बैठकर भी कर सकते थे, अगर आज चम्बा जिला पिछड़ा हे तो उसका स्पेशल पैकेज कहा है, लेकिन क्या करे जिला चम्बा से हम ऐसे नेताओं को विधानसभा में भेजते है जो कभी चम्बा के हक़ की बात नहीं करते, उन्होने कहा की आम आदमी पार्टी जिला चम्बा को उसके सभी हक़ दिलवाएगा और चम्बा ज़िले की आवाज़ को विधानसभा में उठाएगा, लोगों से अपील की है की इस बार बीजेपी-कांग्रेस को नहीं जिला चम्बा के स्वाभिमान को बचाने के लिए वोट करें।

आम आदमी पार्टी की लड़ाई दूसरे दलों के साथ नहीं, हमारी लड़ाई हमेशा व्यवस्ता परिवर्तन और भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी।