जिला मंडी में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों के विधार्थी मेरिट में छाए

नरेश कुमार। भाम्बला

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध हिमाचल शिक्षा समिति जिला मंडी द्वारा संचालित विद्या मंदिर ने अपना दबदबा कायम रखा है यह पहली बार नहीं है बल्कि हर बोर्ड रिजल्ट में विद्या भारती के छात्र बेहतर प्रदर्शन करते हैं। जिला मंडी में 45 स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर संस्था द्धारा संचालित है। पूरे हिमाचल प्रदेश मे 201 स्कूल संस्था संचालित कर रही है। जिला मंडी में 13 प्राथमिक स्कूल,10 मिडल, 20 हाई स्कूल और 2 वरिष्ठ माध्यमिक विधालय संस्था द्धारा चलाए जा रहे हैं।

जिला मंडी के ततापानी में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा प्रियंका, सरस्वती विद्या मंदिर मौंही गोपालपुर की अंशुल ठाकुर ने बोर्ड की 10 की परीक्षा में प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिला मंडी के सभी स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सरस्वती विद्या मंदिर मोहीं स्कूल मे सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है।

सरस्वती विद्या मंदिर मौहीं (गोपालपुर ) की अंशुल ठाकुर ने 700 में से 691 अंक लेकर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अंशुल ठाकुर के पिता महेंद्र सिंह सरकारी अध्यापक है और उनकी माता नीलम कुमारी सरस्वती विद्या मंदिर मौहीं में अध्यापिका के पद पर सेवाये दे रही है। अंशुल ठाकुर ने स्कूल की छुट्टी के बाद मात्र तीन चार घंटे रोजाना मन लगाकर पढ़ाई कर समूचे हिमाचल प्रदेश में तीसरा स्थान स्थान प्राप्त किया है।

अंशुल ठाकुर का सपना डॉक्टर बनना है और लोगों की सेवा करना है। अंशुल ठाकुर ने इसका श्रेय माता-पिता और स्कूल के समस्त शिक्षकों और प्रबंधन वर्ग को दिया है। संस्था के जिला मंत्री गोपाल दास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्था 1980 से हिमाचल प्रदेश मे कार्य कर रही है। संस्था के स्कूलों मे इस बार10वीं के नतीजों में 6 छः बच्चों ने टॉप-10 मे बाजी मारी है।

इस संस्था का उद्देश्य पिछड़े ग्रामीण, झूँगी झोपड़ी, दीन दुखी अभावग्रस्त,शहरी जनजातीय क्षेत्रों मे रहने वाले बच्चों को भारतीय संस्कृति एवम जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करना है। सरस्वती विद्या मंदिर मौहीं के प्रधान नानक चंद शर्मा, प्रबन्धक शालिग्राम शर्मा, समस्त प्रबंध समिति तथा प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार और ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ के प्रधान रवि राणा ने इस उपलब्धि के लिए अंशुल ठाकुर तथा उसके माता पिता को बधाई दी।