हिमाचलः एसआईयू टीम की बड़ी कर्रवाई, दो किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

हिमाचलः पुलिस की गाड़ी को देखकर भागना पड़ा महंगा
charas news pic

उज्जवल हिमाचल। कुल्‍लू

जिला की मणिकर्ण घाटी में एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान नेपाली से दो किलो सात ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान विकास पुत्र दिल बहादुर निवासी नेपाल व मौजूदा समय में रशोल में कृष्णा में घर में किराएदार है। एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मणिकर्ण घाटी में बड़े पैमाने पर चरस तस्करी हो रही है। इसी आधार पर टीम ने सुनियोजित तरीके से प्लान तैयार किया।

जब वह नाकाबंदी कटागला के पास थे उसी समय कटागला के जंगल में छलाल की तरफ से एक व्यक्ति आ रहा था। टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति को धर दबोचा और उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो किलो सात ग्राम चरस बरामद हुई।

टीम ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है मामले की पुष्टि करते हुए कार्यकारी पुलिस अधीक्षक कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने चरस तस्करी के मामले में एक नेपाली को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ की जाएगी की तस्करी करने में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इतनी मात्रा में चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी। इसकी छानबीन की जा रही है।