पिता अनिल शर्मा के बाद अब बेटे आश्रय शर्मा ने भी प्रदेश सरकार पर बोला जुबानी हमला

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी शहर में चुनावी पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है। जहां एक दिन पहले मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा द्वारा अपनी ही पार्टी की सरकार को क्षेत्र में विकास कार्य पूरा नहीं करवाने को लेकर घेराबंदी की गई। वहीं अनिल शर्मा के बेटे एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव आश्रय शर्मा ने भी सरकार पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। आश्रय शर्मा ने मंडी में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि नगर निगम मंडी अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान विकास के नाम पर पूरी तरह से विफल रहा है।

ग्रामीण लोगों को शहर के सपने दिखाकर निगम में शामिल किया गया और आज लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन वादों को लेकर प्रदेश की मौजूदा सरकार ने नगर निगम मंडी बनाया उन पर सरकार खरा नहीं उतर पाई है।

आश्रय शर्मा ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई के बीच सरकार के फ्री बिजली व पानी के फैसले को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा और इन्हें चुनावों में फायदा लेने को लेकर लिए गए निर्णय करार दिया। आश्रय ने कहा कि प्रदेश सरकार इतनी महंगाई के बीच बिजली व पानी फ्री देकर आने वाले समय में सरकार बनाने के सपने को भूल जाए। आम जनता इस समय महंगाई से त्रस्त है। जहां सरकार लोगों को पानी मुफ्त दे रही है वहीं टमाटर का मूल्य 60 रूपये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 70 फिसदी लोग सैलरी पर निर्भर हैं। लेकिन सैलरी में कोई भी बढ़ौतरी नहीं हो रही है।