पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस छावनी में तबदील हुआ मंडी शहर

उमेश भारद्वाज। मंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 दिसंबर को मंडी के पड्डल में होने जा रही रैली को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। इसके तहत पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर को छावनी में तबदील कर दिया है। पुलिस लाइन मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने सुरक्षा और यातायात प्लान की विस्तृत जानकादी दी। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पड्डल मैदान और शहर को 11 सेक्टरों में बांटा गया है। रैली स्थल में लोगों के लिए 4 एंट्री प्वांइंट बनाए गए है और मैदान के अंदर 23 अन्य गेट बनाए गए हैं जहां से जनता को प्रवेश दिया जाएगा।

मंडी में कल ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्‍लान

कार्यक्रम को लेकर 2 हजार के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें 1500 पुलिस, 200 होमगार्ड, 200 सीआईडी के जवान और 50 पुलिस के राजपत्रित अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रैली स्थल सहित पूरा मंडी शहर पार्किंग भी सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। वहीं डॉग स्क्वायड टीम, बॉम स्क्वाड सहित अन्य सुरक्षा संबंधी उपकरण मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही मंडी शहर के 5 किलोमीटर दायरे में पुलिस 5 ड्रोन कैमरा के माध्यम से हर गतिविधि पर अपनी नजर रखेगी। एसपी ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर शहर में किसी स्थानको नो-ट्रैफिक जोन नहीं बनाया जा रहा है। ट्रैफिक को डायवर्ट और कुछ समय के लिए रोका जाएगा।

जानें कैसी रहेगा व्यवस्था…

जानकारी देते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एम्बुलेंस, आपातकालीन रोगी वाहन व फायर एमरजेंसी के वाहनों पर किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं रहेगी। मौके पर तैनात पुलिस द्वारा इन वाहनों को अपने निश्चित स्थान तक पहुंचाने के लिए सबसे छोटे मार्ग को सुनिश्चित करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी से कुल्लू तथा लाहौल और स्पीति जाने वाले वाहन 6 बजे से पहले अपनी मूवमेंट निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि रैली स्थल पर अपने साथ मोबाईल फोन के अलावा अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक सामग्री व सामान अपने साथ न लाएं। बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाईटर, बैग व किसी प्रकार का झंडा रैली स्थल पर ले जाना वर्जित है। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीने के पानी की व्यवस्था सभा स्थल पर प्रशासन की ओर से की गई है, इसलिए पानी की बोतल इत्यादि अपने साथ न लेकर आएं।