हिमाचल कैबिनेटः शिक्षकों के चार हजार पद भरने को मंजूरी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमला स्थित राज्य अतिथिगृह पीटरहाफ में सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक चल रही है। मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने को स्‍वीकृति दे दी है। 1360 पद हायर एजुकेशन में और 2640 पद एलीमेंट्री एजुकेशन में भरे जाएंगे। मंत्रिमंडल की बैठक अभी जारी है। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती का फैसला लंबे समय से रुका हुआ था। पिछली बैठक के दौरान ही भर्ती को मंजूरी मिलने की उम्‍मीद थी। लेकिन तब वित्‍त विभाग की ओर से फाइल अनुपूरक थी। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में सरकार ने
हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।

यह भी पढ़ेः अफगानिस्तान से अपने घर पंहुचा नवीन, परिवार हुआ भावुक

यह भी पढ़ेः मानसून ने दिए 800 करोड़ के जख्म, 302 लोगों की गई जान