हिमाचलः नौणी विश्वविद्यालय प्रदर्शनी में पहुंचा रुस्तम और मादी बुल, कीमत जानकर हुए लोग हैरान

उज्जवल हिमाचल। सोलन

हिमाचल प्रदेश के डॉ. यशवंत सिंह परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में प्रोग्रेसिव एग्री लीडरशिप समिट की प्रदर्शनी में पहुंचे करोड़ों के भैंसें आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इनमें से एक का नाम रखा है मोदी बुल, उम्र है छह साल और वजन 20 क्विंटल। जानकरी देतु हुए नेशनल चैंपियन मालिका वीरेंद्र ने बताया कि मुर्राह नस्ल के इस बुल की कीमत 10 करोड़ रखी गई है।

इसके साथ ही इसी नस्ल का नौ साल का रुस्तम भी मौजूद है, जिसका वजन 1800 किलोग्राम है। अटारी बॉर्डर पर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बुल्स में आयोजित प्रतियोगिता में रुस्तम को पहला खिताब मिल चुका है। इसकी कीमत 15 करोड़ रखी है। रुस्तम और मोदी दोनों ही रोजाना दूध, गन्ना, फल, सरसों और सोयाबीन, चना, चूरी, मेथी व चोकर सहित करीब एक क्विंटल चारा खा जाते हैं। रुस्तम बुल अंतरराष्ट्रीय चैंपियन है। करोड़ों की कीमत वाले दोनों भैंसों के मालिकों का दावा है कि ये आज तक किसी भी प्रतियोगिता में नहीं हारे।