रेनबो की अदिति ने मेडिकल, हर्ष ने नॉन मेडिकल व कनिष्का गुलेरिया ने आर्ट्स में किया टॉप

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में सीबीएसई की 12वीं के परीक्षा परिणाम में छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए स्कूल व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने बड़े ही हर्ष के साथ जानकारी देते हुए कहा कि हमारे स्कूल के विद्यार्थियों ने मेडिकल में आदिति ने 93.4%, मन्नत मेहता 91.2%, शाश्वत ने 90. 8%,अवीशी चौधरी, सोहम शर्मा 89.4% मनन मक्कड़ व कनिष्क कुमार ने 90% ,नॉन मेडिकल में हर्ष ने 95%, निधीश गुप्ता ने 94.4% ,अंशिका ने 93%, इशिता ने 91.6 % व अदम्य शर्मा ने 90% तथा आर्ट्स में कनिष्का गुलेरिया ने 95.3% , ईशा ने 92.2% तथा अंकिता चौधरी ने 90% अंक व कॉमर्स में धैर्य चित्रा व नवदीप राणा ने 80% अंक प्राप्त किए।

विद्यार्थियों का सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। स्कूल के 38 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले इन विद्यार्थिंयों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों को भी बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस उपलक्ष पर डायरेक्टर स्कूल मैनेजमेंट मीनाक्षी कश्यप ने बच्चों का मुंह मीठा करवाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर मधु चौधरी, एकेडमिक हैड रवि भारद्वाज व रेणु मराठा तथा साथ ही सीबीएसई की इंचार्ज अर्पणा भारद्वाज व स्कूल के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।