हिमाचलः भारी बारिश के चलते चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग सड़क फटने से हुआ बंद

Himachal: Chamba-Pathankot National Highway closed due to road burst due to heavy rains
हिमाचलः भारी बारिश के चलते चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग सड़क फटने से हुआ बंद

उज्जवल हिमाचल। चंबा
भारी बारिश के चलते चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग सड़क फटने से बंद हो चुका है। नीचे से ऊपर और उपर से नीचे जाने वाली सभी गाड़ियां बीच रास्ते में खड़ी कर दी गई है ताकि रास्ता बहाल होने के बाद वहां से आगे निकला जा सके। यह ताजा तस्वीरे चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग बनीखेत के पास की है।

साफ तौर से देखा जा सकता है कि इस सड़क का काफी हिस्सा भारी बारिश के चलते फट गया है जिस कारण दोनों तरफ से आने जाने वाली ट्रैफिक बंद हो चुकी है और यह रास्ता कब तक बहाल हो सकता है, इसकी कोई जानकारी तो नही मिल पाई है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः केंद्र सरकार ने प्रदेश की हर संभव मदद करने का दिया है आश्वासनः जयराम ठाकुर

इस बारे जब उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ज़िले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग समेत विभिन्न विभागों की कई परियोजनाओं को नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि जिला में भारी बारिश से लगभग 125 के करीब सड़कें यातायात के लिए बंद हैं और इसी तरह 301 विद्युत ट्रांसफार्मर और 61 पेयजल योजनाएं भारी बारिश की वजह से प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता रखने के निर्देश जारी कर दिए है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।