हिमाचलः कार सवार तीन युवकों से चरस बरामद

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में नशा तस्कर के मामले लगातर बढ़ते ही जा रहे है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी नशे का कारोबार रूक नहीं रहा है। ऐसा एक  मामला जिला कुल्लू की पुलिस टीम ने हाथीथान में एक गाड़ी से 331 ग्राम चरस बरामद कर तीन लोग गिरफ्तार किए हैं। इनकी पहचान 25 वर्षीय दिसंत गाबा निवासी ऋषि नगर संकूर बस्ती, नार्थ वेस्ट दिल्ली, 26 वर्षीय कमल जीत सिंह निवासी दिल्ली, 29 वर्षीय मनीष बत्रा निवासी महिंद्रा पार्क, रानी बाग, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी नंबर डीएल 8 सीबीए 3152 मणिकर्ण से भुंतर की तरफ आ रही है, जिसमें चरस की तस्करी का अंदेशा था।

इसी आधार पर पुलिस टीम ने हाथीथान में नाकाबंदी के दौरान उक्त गाड़ी को पकड़ा और तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से 331 ग्राम चरस बरामद हुई। गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे हुए पाए गए। पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया चरस की खेप मणिकर्ण से कहां ले जाई जा रही थी और चरस कहां से खरीदी थी, इसकी जांच की जा रही है। बहरहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।