हिमाचलः चरस तस्‍कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी पुलिस की एसआइयू विंग के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। जिसमे पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति धर्मपुर में चरस की सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने आरोपित को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बद्दी पुलिस के एसआइयू विंग में शामिल किशोर शर्मा, नरेंद्र कुमार, धर्मवीर, श्याम सिंह व बलविंद्र सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी के धर्मपुर गांव में दबिश दी।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नंगला गांव का रहने वाला युवक मुबारक एक बैग लेकर चरस की सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में दबिश बढ़ा दी है। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो एक लिफाफे में काले रंग का बत्ती नुमा 234 ग्राम पदार्थ मिला, जिसकी जांच कर तो यह चरस निकली। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चरस को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी नवदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की है।