हिमाचल: महिला से चिट्टा बरामद, घर में चल रहा था नशे का कारोबार

उज्जवल हिमाचल। डमटाल

पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत आते नशे का गढ़ छन्नी गांव में कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चिट्टा बरामद किया है। थाना डमटाल पुलिस व नरकोटिक्स सैल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छन्नी गांव के एक घर में दाबिश दी और इस दौरान पुलिस ने महिला के घर पर मादक प्रदार्थ बरामद किया। पुलिस ने मादक प्रदार्थ अधिनियम की धारा 42-2 के तहत सर्च अभियान चलाया और तलाशी के दौरान महिला के घर से 6.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

यह भी पढ़ेः- सड़क पर खड़े ट्रेक्कर से टक्कराई बाइक, चालक की गाई जान

पुलिस ने आशा देवी पत्नी रमन कुमार गांव बेला ठकरां डाकघर रियाली तहसीतल फतेहपुर व मौके पर गांव व डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के घर पर गवाहों के समाने उसके घर की तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करके थाना डमटाल में लाया ओर उसके खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ेः- टैक्सी चालक के सिर पर गोली मारकर हत्या करने का अरापी सहारनपुर से गिरफ्तार