हिमाचलः स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन का आधारः शिखा लखनपाल

Himachal: Clean environment, the basis of a healthy life: Shikha Lakhanpal
हिमाचलः स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन का आधारः शिखा लखनपाल

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
अपने आस-पास व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर उन्हें स्वच्छ बनाए रखना होगा। तभी स्वस्थ जीवन की संकल्पना साकार हो सकती है। यह जानकारी आज राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से देश व प्रदेश में जारी है।
यह जानकारी आज हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जिला कांगडा की सचिव व सिनियर सिविल जज शिखा लखनपाल ने देते हुुए कहा कि राज्य मे इस अभियान की कमान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश तरलोक सिंह चौ़हान सम्भाले हुुए है।

उन्होने आज नूरपुर के वार्ड-7 में एक स्वच्छता अभियान के दौरान मौजूदा लोगों को जागरुक करते हुुए कहा कि चाहे कोई भी हो, हमें उसमें निष्ठा रखते हुए इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। तभी वह सफल हो सकता है। उन्होने कहा कि यह अभियान हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की सभी नगर परिषद् व नगर पंचायत व नगर निगम में चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः धर्मशाला में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन   

समाज के सभी जागरूक लोगों का दायित्व है कि हम सब मिलकर अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने आस-पास व सार्वजनिक स्थलों को पर्यावरण की दृष्टि से, अपने लिए स्वच्छ बनाए ताकि हम सभी स्वस्थ जीवन जी सके। उन्होने कहा कि इस तरह के अभियानों या कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी हमेशा ही सराहनीय रही है और जिस अभियान के साथ महिला शक्ति जुड़ गई।

वह अभियान हमेशा ही अपने शिखर तक पहुंचा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से आहवान किया कि वे पर्यावरण स्वच्छता अभियान से जुड़कर इसमें बढ़-चढ़ कर भाग ले और पर्यावरण स्वच्छता में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करे। उन्होने ने कहा कि सरकार द्वारा बनाई जाने वाली कोई भी योजना या कार्यक्रम को वास्तविक रूप में लोगों द्वारा लागू किया जाता है और आम जनमानस का सहयोग उसमें क्रान्ति ला सकता है।

गांव-गांव व शहर-शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आने वाले 5 जून, यानि पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश की सभी पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रदेश को स्वच्छता के मामले में देशभर में मॉडल राज्य बनाने में सहयोग करे। मौके पर नूरपुर नगर परिषद् के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा उर्फ शिवू व कार्यकारी प्रशासनिक अधिकारीें आशा वर्मा नुरपुर व ऩगर परिषद् का सफाई स्टाफ व तकनीकी स्टाफ व नुरपुर के पीएलवी मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।