ओमिक्रॉन आया तो हिमाचल में फिर बंदिशें!, प्रोटोकॉल में मनाएं नए साल का जश्न

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश में ओमिक्रॉन को देखते हुए आगामी दिनों में कोरोना बंदिशों पर फैसला लिया जाएगा। ऐसा तभी होगा, यदि केस अचानक बढ़ेंगे। सरकार कोविड के मामलों पर नजर रखे हुए है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नए साल के जश्न के लिए हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर भीड़ रहेगी। ऐसे में कोरोना का संक्रमण न फैले, इसके लिए सभी जिलों के जिला प्रशासन को आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी जिलों को न्यू ईयर के जश्न के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाना होगा।

खासकर होटल और होम स्टे में कोविड नियमों में रहकर सेवाएं देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का एक मामला पाया गया था, लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है। जो महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई थी, वह महिला कोविड संक्रमण से बाहर आ चुकी है। महिला की रिपोर्ट कोविड नेगेटिव पाई गई है।

इसके अलावा महिला के संपर्क में आए सभी लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग भी की गई है। महिला के संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति में कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। सावधानी से ही कोरोना वेरिएंट के नए वेरिएंट से निपटा जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन की दोनो डोज लगाने में हिमाचल प्रदेश अव्वल रहा है। वहीं, अब 15 वर्ष से 18 वर्ष के युवाओं को भी वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। तीन जनवरी से यह अभियान शुरू हो जाएगा। इस अभियान में भी हिमाचल प्रदेश अव्वल रहेगा। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन की डोज लगाने के लिए रूप रेखा तैयार की जा चुकी है।