हिमाचलः नुक्कड़ नाटक में कॉमेंसियन रहे विजेता

Himachal: Comensian was the winner in street play
हिमाचलः नुक्कड़ नाटक में कॉमेंसियन रहे विजेता

उज्जवल हिमाचल। देहरी
कांगड़ा के साथ लगते नूरपुर में नूरपुर पब्लिक स्कूल (Nurpur Public School) में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीबीएसई द्वारा हब्स ऑफ लर्निंग के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण था। इस प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया था।

कॉमेट मेंसा स्कूल देहरी के छात्रों ने सभी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती। कॉमेंसियन टीम के सदस्य कक्षा 9वीं से पावनी, प्रथम, वेदांशी, अमृता और कक्षा आठवीं से आस्था, रितांशी, अनाक्षी, अंशिका, अतिक्ष, अभिक्षित थे। स्कूल परिसर पर पहुंचने पर सभी विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 8 जून को मेगा मॉक एक्सरसाइज के लिए तैयार रहें सभी विभागः डीसी

प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने बताया कि नुक्कड़ नाटक आम जनता के लिए उन्हीं की भाषा में उन्हीं की समस्याओं को आधार बनाकर खेला जाता है एवं इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक निदेशक वासु सोनी व प्रबंधक निदेशिका पूनम सोनी एवं प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने उन्हें बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट देहरी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।