हिमाचलः कांग्रेसियों कम से कम एक बार मोदी सरकार का धन्यवाद तो कर दोः विशाल नेहरिया

राजनितिक आपदा से बाद में निपटे कांग्रेसी, पहले प्राकृतिक आपदा से निपट लो केंद्र की हिमाचल को तीसरी किस्त का विशाल ने किया धन्यवाद

Himachal: Congressmen should thank Modi government at least once: Vishal Nehriya
हिमाचलः कांग्रेसियों कम से कम एक बार मोदी सरकार का धन्यवाद तो कर दोः विशाल नेहरिया

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
हिमाचल के कांग्रेसियों को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए केंद्र को कोसने की बजाए धन्यवाद करने की नसीहत धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने दी है। पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को पिछले कल ही 190 करोड़ रूपये के रूप में तीसरी किस्त के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की है, लेकिन प्रदेश के कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करने की बजाए प्रदेश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

प्रदेश को आर्थिक सहायता के रूप में अब तक केंद्र सरकार ने बिना रिपोर्ट के ही 1000 करोड़ रूपये प्रदान किए है, उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र से मिली आर्थिक सहायता के लिए कम से कम कांग्रेसियों एक बार तो केंद्र की मोदी सरकार का धन्यवाद कर दो।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः आपदाग्रस्त हिमाचल को आपदा राहत की तीसरी किस्त जारी करने पर विधायक पवन काजल ने किया केन्द्र सरकार का शुक्रिया


पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपने दूसरे घर के रूप में देखते हैं। इसी का परिणाम है कि हिमाचल में विकास के लिए मोदी ने विशेष ध्यान दिया है, जबकि अब आपदा की घड़ी में भी ढाल की तरह खड़े हैं। वहीं कांग्रेस के नेताओं को प्राकृतिक आपदा की घड़ी में भी शर्म नहीं है।

प्राकृतिक आपदा से निपटने की बजाए वह राजनितिक आपदा से निपटने में लगे हैं। वर्तमान प्रदेश की कांग्रेस सरकार और कांग्रेस संगठन कई धड़ों में बंटा है। कांग्रेस के सभी नेता अभी भी मुख्यमंत्री बनने को होड़ में दिल्ली दौड़ रहे हैं, जबकि मन्त्रीमंडल में आपस में तालमेल न होने से जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है कि अभी मिलजुल कर प्राकृतिक आपदा से निपटे, राजनितिक आपदा से निपटने के लिए आपके पास बहुत समय है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।