हिमाचलः उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया पुल का निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। ऊना
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला मुख्यालय ऊना में आपदा राहत व पुनर्वास समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत गत दिनों भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए घालुवाल पुल का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः सेब सीजन के मद्देनजर सभी छोटी-बड़ी सड़कें 15 अगस्त तक बहाल करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताः हर्षवर्धन चौहा


निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि घालूवाल पुल को न्यूनतम समयावधि में तैयार करके पुनः यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। इसके उपरांत उन्होंने बडसाला पुल का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी एस राणा सहित सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।