हिमाचलः बादल फटने से मची तबाही, 3 मकान हुए धराशाही

Himachal: Devastation caused by cloudburst, 3 houses destroyed
हिमाचलः बादल फटने से मची तबाही, 3 मकान हुए धराशाही

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश के रामपुर में बीती रात डेढ़ बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। बादल फटने से तीन घर चपेट में आ गए और कई पशुओं के बहने की सूचना मिली। पुलिस से प्राप्त सूचना अनुसार रामपुर के कंधार गांव डाकघर सरपारा तहसील रामपुर बुशहर जिला शिमला में बादल फटने के कारण 3 व्यक्तियों के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्रान्त के 27 संगठनात्मक जिलों से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का संयुक्त प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न


जिनके नाम १) सुरेंद्र कुमार पुत्र विजय नंद २) मोहन पुत्र बाला नंद ३) नरेंद्र पुत्र कमलानंद है व प्राथमिक पाठशाला भवन, महिला मंडल भवन, युवक मंडल भवन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जिसमें 15/20 भेड़ बकरियां व 7/8 गाय भी बह गई है। अभी तक किसी व्यक्ति के जानी नुकसान ना होने की सूचना है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।