अचीवर हब पब्लिक स्कूल ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला के दाड़ी स्तिथ अचीवर हब पब्लिक स्कूल ने कक्षा दसवीं व कक्षा जमा दो के सीबीएससी की परीक्षा में मेधावी रहे छात्रों को स्कूल बुलाकर सम्मानित व उनका मुंह मीठा करवाया। स्कूल अध्यक्षा कृष्णा अवस्थी ने बताया कि वर्ष 2021-22 सत्र में भी उनके स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक बार कड़ी मेहनत कर अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे प्रदेश में एक बार फिर से मनवाया है।

स्कूल के इन होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य व उनके मार्गदर्शन के लिए स्कूल प्रबंधन ने उन्हे अपने विद्यालय बुलाकर उनकी होंसला अफजाई की। स्कूल अध्यक्षा कृष्णा अवस्थी ने इस दौरान बताया की वर्ष 2021-22 की बोर्ड की कक्षाओं दसवीं व बारहवीं के छात्रों ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपना व अपने माता-पिता सहित अपने विद्यालय का नाम पूरे जिले में ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में रोशन किया है।

स्कूल की अध्यक्षा कृष्णा अवस्थी ने बताया कि कक्षा दसवीं की छात्रा स्मृति राणा ने 99% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। अक्षित चौहान ने 93 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व शैरिल धीमान ने 93 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय की छात्रा आरुषि ने 90 प्रतिशत अंक लेकर पहला, अक्षिता भारद्वाज व विश्रुत चौधरी ने 87 प्रतिशत अंको से जमा दो परीक्षा पास की जबकि वाणिज संकाय में सनेहा ने 91% अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया।

स्कूल की अध्यक्ष कृष्णा अवस्थी ने स्कूल के अन्य सभी छात्रों को इस प्रकार कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी अनुभवी शिक्षकों व मेहनती छात्रों ने कड़ी मेहनत कर यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने स्कूल के सभी शिक्षकों की भी इस बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए प्रशंसा की। उन्होंने सभी छात्रों व अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।