हिमाचलः किसी भी इलाके में अब बिना अनुमति से नहीं बजेगा डीजे सिस्टमः शिल्पी बेक्टा

Himachal: DJ system will not play in any area without permission: Shilpi Bekta
हिमाचलः किसी भी इलाके में अब बिना अनुमति से नहीं बजेगा डीजे सिस्टमः शिल्पी बेक्टा

उज्जवल हिमाचल। रक्कड
कांगड़ा के उपमन्डल देहरा (DEHRA) के अन्तर्गत अब किसी भी इलाके मे बिना अनुमति डीजे सिस्टम नहीं बजेगा, इसके लिए एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने मंगलवार 14 जून को बडी कारवाई करते हुए डीएसपी अनिल कुमार तहसीलदार ब्लॉक खंड अधिकारी व सम्बधित पुलिस थाना प्रभारियों को लिखित सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अब मनमाने ढंग यानी बिना अनुमति से डीजे चलाएगा तो उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 133 के तहत मुकदमा दर्ज होगा तो वहीं म्यूजिक सिस्टम का तमाम झाम भी जब्त होगा।

एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके भर से बार-बार शिकायतें मिल रही थी कि भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के कई लोग जागरण हो या फिर कथा का आयोजन वह रात भर ऊंची आवाज में डीजे लगाकर इन्जॉय कर रहे हैं जिससे क्षेत्र भर मे बिमारी से जूझ रहे बुजुर्ग महिलाएं, पुरूष व स्कूल कॉलेज के छात्र- छात्राएं बेहद परेशान हो रहे है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः SDM गुरसिमरन ने किया चक्की दरिया का निरिक्षण, निर्माण कार्यों का भी लिया जायजा

एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि अब इलाके भर का कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति से डीजे म्यूजिक सिस्टम नहीं चला पाएगा। इन्होने कहा कि अगर इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति डीजे बजाता हुआ पकडा गया तो उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ-133 के तहत मुकदमा दर्ज होगा।

एसडीएम शिल्पा बेक्टा ने कहा कि शादी समारोह या अन्य तमाम कार्यक्रमों में सरकार ने रात दस बजे तक डीजे बजाने की अनुमति दे रखी है लेकिन कुछेक लोग रात रात भर ऊंची आवाज में डीजे चला रहे है। अब लोगों को पेश आ रही इसी गम्भीर समस्या पर सख्त फैसला लिया है।

इन्होने कहा कि मनमाने ढंग से डीजे चलाने वालों के खिलाफ पुलिस टीम गठित की जा रही है। एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि अब हर छोटे बडे कार्यक्रम क्रम मे डीजे चलाने के लिए स्थानीय पचायत प्रधान ब्लॉक खंड अधिकारी डीएसपी सम्बधित पुलिस थाने या एसडीएम कार्यालय से परमिशन लेनी पडेगी।

संवाददाताः शुभम शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।