हिमाचलः पहाड़ी का हिस्सा दरकने से गांव में आई दरार, घरों को किया गया खाली

Himachal: Due to crack in the part of the hill, there was a crack in the village, the houses were evacuated
हिमाचलः पहाड़ी का हिस्सा दरकने से गांव में आई दरार, घरों को किया गया खाली

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
कुल्लू के बंजार उपमंडल के बंदल गांव में काफी बड़ी दरार पड़ गई है। सड़क व पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया है और जमीन लगातार धंस रही है। बता दें कि ग्राम पंचायत शरची के नगलाड़ी-शरची सड़क पर कोशुनाली गांव के चारों तरफ व सभी जगह दरारें आ गई हैं।
इस दरार से निचले इलाके के लोग दहशत में हैं और उनके घरों की ओर पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में 16 घरों को खाली कर दिया गया है और लोग घर छोड़कर अपने रिश्तेदारों व अन्य लोगों के यहां सुरक्षित जगह चले गए हैं। घर छोड़कर गए लोग कीमती सामान व आभूषण आदि भी ले गए हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः ग्रुप इंस्ट्रक्टर के 4 पदों के साक्षात्कार के लिए पहुंचे पूर्व सैनिक

लोगों ने कहा कि प्रशासन क्षेत्र को बचाने के लिए उचित कदम उठाए और लोगों को राहत पहुंचाए। गावोंवालों में ने बताया कि उदय शर्मा, कृष्ण देव शर्मा, मोहन शर्मा, गिरधारी, राजदेव, कुलदीप और अन्य सदस्यों ने कहा कि उनके घरों तक दरारें आ गई हैं तथा कई घर खाली कर दिए हैं।

सुक्खू सरकार इस पर तुरंत ऐक्शन ले और हमारे क्षेत्र को बचाए। उधर, डी.सी. आशुतोष गर्ग ने कहा कि क्षेत्र के लिए टीम भेजी जाएगी और एस.डी.एम. को भी इलाके का दौरा करने को कहेंगे। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन की तरफ से उचित कदम उठाए जाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।