हिमाचलः एसएचओ की कार्रवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

अवैध खनन करते वक्त पकड़े 2 जेसीबी और 4 टिपर

Himachal: Due to the action of SHO, there was a stir among the mining mafia.
हिमाचलः एसएचओ की कार्रवाई से खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ के बगहैलड़ पंचायत के गांव मियांपुर खड्ड में चल रही अवैध माइनिंग पर नालागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। एसएचओ कुलदीप शर्मा की अगुवाई टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार टिप्पर, दो जेसीबी व एक ट्रैक्टर को पकड़ जब्त कर लिया है।
अब माफियाओं पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। एसएचओ कुलदीप शर्मा ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि इसी तरह से माफियाओं पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई एसएसपी बद्दी मोहित चावला के दिशा निर्देशों पर की है और आगे भी यह जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः दंगड़ी गांव में व्यक्ति की रहस्यमई परिस्थितियों में गई जान, इलाके में फैली सनसनी


थाना प्रभारी नालागढ़ कुलदीप शर्मा का कहना है कि अवैध माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार टिप्पर व दो जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया है। जिस पर नियमानुसार भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा ताकि अवैध माइनिंग को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि समय-समय पर माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।