हिमाचलः दो अलग-अलग जगह अग्निकांड से आठ दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू, चंबा

हिमाचल प्रदेश से भीषण अग्निकांड की दो अलग-अलग से आठ दुकानें जलकर राख हो गाई। पहला मामला प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया जिसमें मध्य रात्री को चंबा के गोली बाजार 5 दुकानों में भीषण आग लग गई और दुकानों में मौजूद सारा समान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की मुख्य कारण आग शॉट सर्किट को बताया जा रहा है। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय पुलिस, अग्निशमन व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निकांड में दुकानदार कमल किशोर पुत्र देस राज गांव लाणी, प्रवीण कुमार पुत्र तिलक राज गांव नघुई, सुभाष चंद पुत्र पुनु राम गांव तबेला, मुहमद बसीम पुत्र जलालदीन गांव तलेरू की दुकानें शामिल है। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। वहीं आग लगने की दुसरी घटना सूबे के कुल्लू जिले से सामने आ रही है। यहां भुंतर में चार दुकाने आग की चपेट में आ गई और सारा समान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार आग लगने से तीन दुकानें तो पूरी तरह से जलकर राख हो गई तथा साथ ही आंशिक रूप से जल गई जली है। भीषण अग्निकांड में सरोज कुमारी, राकेश कुमार, राजेश कुमार,  बाली राम, सूरज और गौरव की दुकानें जली हैं।