हिमाचलः बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने ओपीएस के लिए खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

बिजली बोर्ड को खत्म करने की साजिश के भी प्रबंधन पर लगाए आरोप

Himachal: Electricity Board employees open front against government for OPS
हिमाचलः बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने ओपीएस के लिए खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश के बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने ओपीएस बहाल न होने पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिजली बोर्ड के कर्मचारियों और इंजीनियर ने संयूक्त रुप से बिजली बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेताया की अगर सरकार ने अन्य विभागों की तर्ज पर बोर्ड के कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी तो बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ़ शुरू किया जायेगा और इसमें अब बोर्ड से सेवानिवृत पेंशनर भी साथ आ गए हैं।
बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने बताया कि सरकार बिजली बोर्ड को तबाह करने पर तुली हुईं है और बिजली बोर्ड ट्रांसमिशन और जेनरेशन को अलग करने की बात हों रही है। ट्रांसमिशन और जेनरेशन किसी दूसरे के हाथ में जाने से बिजली की दरें दोगुनी हो जायेगी जिसका असर उपभोक्ता पर होगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नैना देवी में श्रावण मेले के दौरान लगेंगे 80 लंगर, खान-पान पर पैसा खर्च करने की नहीं होगी जरूरत


साफ़ तौर पर निजीकरण की तरफ़ सरकार बढ़ रही है। डिजीटल से स्मार्ट मीटर लगाने की बिजली बोर्ड बात कर रहा है जिसका 3 हज़ार करोड़ रुपए का खर्च आएगा और सीधा असर बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

बिजली बोर्ड के कर्मचारी इस साजिश का विरोध करते हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राम सुभग सिंह को एक साल की एक्सटेंशन देने का भी विरोध जताया और सेवा विस्तार को तुरंत खत्म करने की सरकार से मांग की।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।