हिमाचलः आजादी के अमृत महोत्सव पर पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

हिमाचलः आजादी के अमृत महोत्सव पर पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। शिमला
आज़ादी के अमृत महोत्सव (Amrit Festival) के चलते विभिन्न युद्धों में हिस्सा लेने वाले शिमला जिला के पूर्व सैनिकों को आज शिमला में सैन्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

समारोह में शिमला के तीन पूर्व सैनिकों लेफ्टिनेंट कर्नल दौलत सिंह चौहान (राजपूत रेजिमेंट) सूबेदार मेजर (हॉनरेरी कैप्टन) शाम लाल शर्मा, व हवलदार शमशेर सिंह (कोर्प्स ऑफ सिग्नल्स) को सैनिक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

इन सैनिकों ने 1971 के भारत पाक युद्ध, कारगिल युद्ध में अद्वितीय साहस का परिचय दिया था। लेफ्टिनेंट कमांडर अतुल चम्बियाल उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जिला शिमला व किन्नौर ने बताया कि यह गौरव पुरस्कार जिला शिमला के पूर्व सैनिक योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की पलटी पिकअप गाड़ी, नौ घायल

जिसमे कारगिल व अन्य युद्धों में दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया है। वहीं इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा कि आज की पीढ़ी सैनिकों के योगदान को भूलती जा रही है। सैनिकों को आम आदमी की तरह कार्यालयों में अपने काम के लिए धक्के खाने पड़ते हैं।

सैनिकों को जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाता है। अग्निवीर योजना को लेकर पूर्व सैनिकों का कहना है कि यह युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए अच्छी योजना हैं। लेकिन चार साल बाद इनका क्या होगा? सरकार को इस बारे में सोचना होगा। अग्निवीरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ऐसे में अगर देश पर कोई आपदा आती हैं, तो ये सैनिक अपनी देश की सेवा के लिए बुलाए जा सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।