पंचायत हाड़ा में हो रही आम ग्राम सभा में अभी तक एक व्यक्ति ने भरी हाजिरी

सुरिंदर मिन्हास। फतेहपुर

विकास खंड फतेहपुर की 22 पंचायतों में आज जनिकी गुरुवार को पंचायती राज विभाग के निर्देशों पर आम ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन हैरानी इस बात की है कि पंचायत सचिवों के स्ट्राइक पर होने के कारण आनन-फानन में विभाग ने आम ग्राम सभाओं को सफल बनाने के लिये जीआरएस व सिलाई टीचर्ज की ड्यूटी तो लगा दी लेकिन आम ग्राम सभा दौरान क्या एजेंडा रहेगा इसकी जानकारी देना भूल गया।

वहीं, विकास खण्ड फतेहपुर के कुछ चौकीदारों ने बताया कि बीती शाम ही उन्हें आम ग्राम सभा होने का मैसेज मिला था। जिसके चलते वो ज्यादा लोगों से भी सम्पर्क न कर सके।

इसी के चलते पंचायत हाड़ा में हो रही आम ग्राम सभा में दोपहर 12 बजे तक एक ही व्यक्ति ने अपनी हाजिरी दर्ज करवाई थी। वहीं, इस पर आम ग्राम सभा का आयोजन करवाने की जिम्मेवारी निभा रही सिलाई टीचर्ज मैडम सुनीता ने बताया अभी तक एक ही व्यक्ति ने आम ग्राम सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है साथ ही कहा आज की आम ग्राम सभा में किस एजेंडे पर चर्चा होनी है इसके बारे में उन्हें कोई आदेश विभाग की तरफ से नहीं दिए गए है।

जिस पर वो भी अचंभित हैं। वहीं, पंचायत चौकीदार जरनैल सिंह ने बताया उन्हें भी आम ग्राम के लिये लोगों को सूचना देने के निर्देश भी बीती शाम ही मिले थे इसलिए वो ज्यादा लोगों के साथ सम्पर्क नहीं बना सके।