हिमाचलः लोक गायक सुभाष राणा को शाने पीपली अवार्ड से किया सम्मानित

जतिन लटावा। जोगिंदरनगर

हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोक गायक सुभाष राणा को ग्राम पंचायत के प्रधान इंद्र सिंह ठाकुर ने शाने पीपली अवार्ड से सम्मानित किया है यह वार्ड सामाजिक एवं सांस्कृतिक को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। सुभाष राणा को राज्यस्तरीय राष्ट्रीय स्तरीय कई पुरस्कार मिल चुके हैं जिसमें मुख्य शाने हिमाचल, साने भारत, हिमगौरव, हिमशिखर, अवार्ड शामिल हैं। राज्य स्तर पर उन्हें राज्यपाल मुख्यमंत्री से भी पहले अवार्ड मिल चुके हैं हाल ही में उंहे सोलन में राज्य स्तरीय अवॉर्ड शो में स्विट्जरलैंड के सांसद द्वारा सम्मानित किया गया। सुभाष राणा का कहना कि मैं अपने आप को बहुत बड़ा भाग्यशाली समझता हूं कुलदेवी मां चतुर्भुज पूजनीय माता बर्फी राणा कुलगुरु बाबा बालक नाथ के आशीर्वाद प्राप्त है।

उनका कहना था कि वह इस मुकाम तक आप जनता के सहयोग से पंहुचे है, तथा जनता की सेवा करना मेरा मुख्य उद्देश्य है। उंहोंने ने कहा कि वह अपने लोक संगीत हमारा खान-पान रहन-सहन पहनावा हिमाचल संस्कृति को संजोए रखने के लिए प्रयास करते है, ताकि हिमाचल की संस्कृति को विश्व के मानचित्र पर पहचाना जाए। आज मुझे बहुत प्रसन्नता हुई जब ग्राम पंचायत पीपली के प्रधान इंद्र सिंह ठाकुर लोकप्रिय विधायक प्रकाश राणा उनकी धर्मपत्नी रीमा राणा ने मुझे शाने भी अपनी अवार्ड देकर सम्मानित किया।