हिमाचलः आम लोगों की समस्याओं को दें सर्वाेच्च प्राथमिकताः इंद्र दत्त लखनपाल

हिमाचलः आम लोगों की समस्याओं को दें सर्वाेच्च प्राथमिकताः इंद्र दत्त लखनपाल

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
विधायक इंद्र दत्त लखनपाल (Inderdutt Lakhanpal) ने वीरवार को मैहरे स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर विधायक ने अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों की सभी समस्याओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें और इन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश सरकार कई बड़ी योजनाओं पर कार्य शुरू करने जा रही है। इन विकासात्मक योजनाओं से संबंधित सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इनमें से कुछ योजनाओं के शिलान्यास जल्द ही करेंगे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पीएम मोदी ने बदली देश की तकदीर: मनसुख मंडाविया

इस अवसर पर विधायक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विकास कार्यों की ताजा स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के दौरान क्षेत्र में सभी आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए भी सभी अधिकारी तत्परता के साथ कार्य करें।

अगर क्षेत्र में कहीं पर भी कोई प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना होती है तो बचाव एवं राहत कार्य अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।