हिमाचलः HRTC ड्राइवर यूनियन के आगे झुकी सरकार, वार्ता के लिए बुलाया

हिमाचलः HRTC ड्राइवर यूनियन के आगे झुकी सरकार, वार्ता के लिए बुलाया

उज्जवल हिमाचल। शिमला
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) की ओर से बैठक के लिए समय देने के बाद एचआरटीसी चालक यूनियन ने हड़ताल टाल दी है। बता दें कि अब रात्रि बस सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी। 18 मई को सचिवालय में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार चालक यूनियन के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे।

इससे पहले एचआरटीसी चालक यूनियन ने रात्रि भत्ता न देने पर रात्रि सेवाओं के बहिष्कार का एलान किया था। एचआरटीसी ड्राईवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि सरकार लेट जागी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण में चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

कई रूट प्रभावित हुए हैं लेकिन अब उपमुख्यमंत्री ने ओवरटाइम और रात्रि भत्ते के मसले पर 18 मई को सचिवालय में बैठक बुलाई है।

उन्होंने कहा कि सरकार को समय पर निर्णय लेना चाहिए था। बसें ना चलने से कई रूट्स भी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि अगर 18 मई को हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो कड़ा आन्दोलन किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।