हिमाचलः राजकीय कॉलेज लंज सरकारी महाविद्यालयों की श्रेणी में हुआ शामिल

Himachal: Government College Lanj included in the category of government colleges
हिमाचलः राजकीय कॉलेज लंज सरकारी महाविद्यालयों की श्रेणी में हुआ शामिल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
राजकीय महाविद्यालय लंज जिला कांगड़ा को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा अधिनियम 2(f), 1956 के तहत सूचित राजकीय महाविद्यालयों की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। इस संदर्भ में सूचना पिछले कल 14 जुलाई को ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई है।

अब राजकीय महाविद्यालय लंज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सूची अधिनियम 2(f), 1956 के तहत सूचित कर दिया गया है। यह अधिसूचना महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी कला, वाणिज्य ओर विज्ञान संकाय के लिए जारी की गई है। यह अधिसूचना महाविद्यालय की वेबसाईट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भारी बरसात से हुए नुकसान को लेकर हरदीप सिंह बावा ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजिंदर भूषण का कहना है कि इस अधिसूचना से महाविद्यालय के सभी सदस्यों को लाभ होगा और यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी इसका फायदा होगा। यह उपलब्धि महाविद्यालय के सभी सदस्यों की साझा उपलब्धि है ओर महाविद्यालय का समस्त परिवार इसके लिए बधाई का पात्र है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।