हिमाचल सरकार ने पुलिस विभाग में किए तबादले

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। आइजी रैंक के दो अधिकारियों को एडीजीपी पद का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया हैए जबकि डीआइजी के पद पर पदोन्नत हुए दो अधिकारियों को नई जगह तैनात किया गया है । कई अफसर इधर से उधर किए गए हैं जबकि जिन अधिकारियों को तैनाती का इंतजार थाए उन्हें सरकार ने तैनाती आदेश जारी कर दी है। इस संबंध में मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने सोमवार को अधिसूचना जारी की। इस अधिसूचना के मुताबिक 2008 बैच के आइपीएस अरुल कुमार डीआइजी क्राइम होंगे। सरकार ने उन्हें पिछले ही महीने पदोन्नति दी थी। हालांकि अभी वह चंबा के एसएसपी का ही जिम्मा संभाल रहे हैं।

2008 बैच के आइपीएस जी शिवाकुमार विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआइजी होंगे। वह भी अरुण कुमार के ही बैच के हैं। एनआइए से वापस लौटे पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आइपीएस अरविंद दिग्विजय नेगी अब एसडीआरएफ जुन्‍गा के एसपी होंगे। हिमाचल प्रदेश शस्त्र पुलिस बटालियन जुन्गा में कार्यरत कमांडेंट अभिषेक यादव अब चंबा के नए एसपी होंगे। अभी उनके पास शिमला के एसपी का भी अतिरिक्त कार्यभार है। एसपी कानून व्यवस्था भगत सिंह ठाकुर अब अभिषेक यादव की जगह लेंगे। वह जुन्गा स्थित बटालियन के कमांडेंट होंगे। इसी तरह एसडीआरएफ के एसपी राकेश सिंह को जुंगा से पांचवी आईआरबी बस्सी भेजा गया है।

आइजी कल्याण एवं प्रशासन डीके यादव को एडीजीपी कानून व्यवस्था का भी अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। इसी तरह आइजी एपीटी जेपी सिंह को एडीजीपी एपीटी का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सर्विस काडर के कई अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद वसुधा सूद को चौथी आइआरबी जंगलबैरी हमीरपुर का डीएसपी बनाया गया है। मनाली के डीएसपी संजीव कुमार को डरोह भेजा गया है। इसी तरह प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद विजय कुमार को पांचवी आइआरबी बस्सी में डीएसपी, प्रणव चौहान को डीएसपी लीव रिजर्व पीएचक्यू, देवराज को डीएसपी फर्स्ट आइआरबी बनगढ़ लगाया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हेमराज को मनाली का डीएसपी लगाया है, जबकि विक्रम सिंह को पांचवी आइआरबी बस्सी भेजा गया है। नितिन चौहान को डीएसपी सेकंड आइआरबी सकोह, कांगड़ा तैनात किया गया है।