हिमाचलः डॉक्टरों के एनपीए बंद करने के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों के एनपीए बंद करने के मुद्दे पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने बड़ा बयान दिया है। शिमला से धर्मशाला जाते समय हमीरपुर के सर्किट हाउस में कुछ देर रुके स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मामला संवेदनशील है और सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है लेकिन डॉक्टरों को भी प्रदेश प्रदेश की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के द्वारा लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं और सरकार उनके मामले पर गंभीर है उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस समस्या का हल भी निकाल लिया जाएगा।

वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से महिलाओं को 15 सो रुपए देने की कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लाहौल की महिलाओं को देने की बात की थी जिसे इस महीने पूरा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः HRTC चालक सोहन लाल के घर गए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवार को बंधाया ढांढस

हिमाचल प्रदेश की दवा निर्माता कंपनियों के सैंपल फेल होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार इस मुद्दे पर कदम उठा रही है उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी कंपनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है जिनकी दवाइयों के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।