हिमाचलः दो कारों के बीच जोरदार टक्‍कर, नौ लोग घायल

उज्जवल हिमाचल। ऊना

हिमाचल प्रदेश में प्रति दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरे सामने आ रही है। जिससे लोगों का काफी जान-माल का नुकसान हो रहा है। कोरोना की संक्रमण में कमी आने के बाद यात्री पहाड़ों की तरफ रूख कर रहे है। बाहरी राज्यों के यात्रियों को पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सड़कों और तीखे मोड़ों की पर्याप्त जानकारी न होने से आए दिन ऐसे हादसे देखने को मिल रहे है। ताजा मामला जिला ऊना के तहसील अंब से सामने आया है। जिसमें दो कारों की जोरदार टक्कर से नौ लोग घायल हो गए है।

जानकारी देते हुए एसडीपीओ अम्ब आइपीएस इल्मा अफरोज ने बताया है कि उनके पास एक शिकायत आई है जिसमें मुकेरियां निवासी मंदीप ने बताया रविवार रात को कुछ श्रद्धालुओं को बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शन करवाने के बाद कार में लेकर वापस मुकेरियां जा रहा था। इस दौरान कुनेरन के पास पुल से गुजरते समय उनकी गाड़ी को विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से पूरी तरह से चकनाचूर हो गए और दोनों गाड़ियों में सवार सभी लोग हादसे के कारण घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए दौलतपुर अस्पताल पहुंचाया गया।

घायल की सूची

कार चालक मंजीत पुत्र अशोक कुमार, तरसेम सिंह पुत्र कौला सिंह, सेवा कौर पत्नी तरसेम सिंह, अजायव सिंह पुत्र तरसेम सिंह, राजविन्द्र कौर पत्नी अजायव सिंह, महिन्द्र कौर पत्नी इन्द्रजीत सिंह, रानी देवी उर्फ कमलेश सिंह भारज पत्नी जसवंत सिंह भारज सभी निवासी गांव विशनपुर डाकघर खानपुर तहसील मुकेरिया जिला होशियारपुर पंजाब व दूसरी कार का चालक रजिंद्र कुमार पुत्र जीत सिंह निवासी कुनेरन व उसका एक साथी घायल हुए हैं।

क्‍या कहते हैं एसपी

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि पुलिस घायलों के बयान के आधार पर आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज कर इस हादसे में शामिल दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।