हिमाचलः राजस्व विभाग की 16 करोड़ लीज मनी पर कुंडली मारकर बैठा हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर

तहसीलदार सुंदरनगर ने कॉलेज प्रबंधन को किया था कार्यालय तलब

उज्जवल हिमाचल। मंडी

जहां एक ओर प्रदेश सरकार आर्थिक तंगी से झूझने की बात कर रही है। वहीं मंडी जिला का हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर प्रदेश राजस्व विभाग की करोड़ों की लीज मनी पर कुंडली मारकर बैठा हुआ है। विभाग को अब तक हिमाचल डेंटल कॉलेज प्रबंधन की ओर से 16 करोड रुपए लीज मनी की अदायगी बाकी है। वहीं करोड़ों की अदायगी को लेकर डेंटल कॉलेज प्रबंधन को तहसीलदार सुंदरनगर के कार्यालय में तलब किया गया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रबंधन द्वारा विभाग को करोड़ों की अदायगी की एवज में मात्र 8 लाख रूपए देने की पेशकश की गई।

इस पर तहसीलदार वेदप्रकाश द्वारा कॉलेज प्रबंधन की ओर से लीज मनी के 8 लाख रूपयों का चेक लेने से इंकार कर दिया गया। अब विभाग द्वारा दिशानिर्देशों को नजरअंदाज किए जाने पर एक महीने के भीतर एकमुश्त पूरी लीज मनी की राशि जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। मामले पर तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश ने कहा कि नियमों के तहत तय की गई लीज राशि जमा करवाना जरूरी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः लक्कड़ बाजार के दुर्गा माता मंदिर में चोरी

पिछले लंबे समय से राशि जमा न किए जाने की सूरत में हिमाचल डेंकल कालेज प्रबंधन से एकमुश्त 16 करोड़ रूपए की लीज मनी की राशि जमा करवाने के लिए एक माह का अल्टीमेटम दिया है। वेद प्रकाश कहा कि अगर कॉलेज प्रबंधन लीज मनी की राशि को निर्धारित समय में जमा नहीं करवाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें कि मंडी जिला के सुंदरनगर शहर में हिमाचल डेंटल कॉलेज को राजस्व विभाग द्वारा वर्ष 1998 में सरकारी भूमि को लीज पर दिया गया था। राजस्व विभाग और कॉलेज प्रबंधन के बीच लीज अवधि 45 वर्ष के लिए थी। इसके तहत शुरुआती दौर में कॉलेज प्रबंधन द्वारा नियमों के अनुसार लीज राशि जमा करवाई गई। लेकिन वर्ष 2004 में प्रबंधन की ओर से लीज मनी 4 करोड़ और अब राशि बढ़कर 16 करोड़ रुपए पहुंच गई है। जिसका भुगतान हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर को विभाग को करना पड़ेगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।