हिमाचलः हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन यूनिट कांगड़ा का मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन

Himachal: Himachal Pradesh State Electricity Board Employees Union Unit, Kangra, staged a sit-in protest
हिमाचलः हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन यूनिट कांगड़ा का मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोई इम्प्लॉइज एवं इंजीनियरज फ्रंट के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन यूनिट कांगड़ा ने प्रधान आशीष कटोच की अध्यक्षता में कांगड़ा वृत के परिसर में भोजन अवकाश के समय एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें सरकार से माँग की गई कि बिजली बोर्ड में भी पुरानी पेंशन को शीघ्र लागू किया जाए।

बिजली बोर्ड से चंबा जिला की चार छोटी परियोजना जिन्हें पॉवर निगम को हस्तांतरित किया गया है उनको वापिस लेने की भी मांग इस दौरान की गई है। वहीं बिजली बोर्ड का विघटन कर इसके संचार व उत्पादन विंगों को अलग-अलग करने की मुहिम पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कांगड़ा जिला में कुछ शर्तों को पूरा करने पर मिलेगी ट्रेकिंग की अनुमतिः डॉ. निपुण जिंदल


यूनियन ने कहा कि ऐसा करने से जहाँ बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की सर्विस कंडीशन प्रभावित होगी, वहीं उपभोक्ताओं की बिजली दरें लगभग दुगुनी हो जाएंगी। फ्रंट के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड पेंशन फोरम कांगड़ा के पदाधिकारियों ने भी धरने का समर्थन किया तथा सरकार से मांग की कि बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन को शीघ्र लागू किया जाए और रिटायर्ड कर्मचारियों का पेंडिंग बकाया शीघ्र दिया जाए।

इस मौके पर ज़ोनल सचिव गुलशन कुमार, कांगड़ा यूनिट के सचिव पंकज कुमार, उपप्रधान विजय कुमार, सोनू, सुभाष कुमार, सुरजीत कुमार, विशव भारती, चुनी लाल तथा कार्यकारणी के अन्य सदस्यों सहित पेंशन फोरम कांगड़ा के प्रधान एन.डी. चौधरी, सचिव डी. एल. मल्होत्रा, आर.सी. भारती तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।