हिमाचलः 66वीं स्कूल गेम राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने रचा इतिहास

हिमाचलः 66वीं स्कूल गेम राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने रचा इतिहास

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
ग्वालियर में आयोजित 66वीं स्कूल गेम राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (66th School Games National Level Badminton Competition) में कर्नाटक को हराकर गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमाचल की टीम को नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अंकित सूरी व समस्त क्लब द्वारा बधाई दी गई।

अंकित सूरी ने कहा की यह बड़े गर्व की बात है कि सीमित संसाधनों के चलते हिमाचल की टीम ने इतिहास बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता और इससे भी बड़ी बात यह है कि इस टीम में नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब का होनहार खिलाड़ी मोहित धीमान भी विजेता टीम का हिस्सा था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः आज से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल द्वारा प्रारंभ

ज्ञात रहे की हिमाचल की स्कूल गेम बैडमिंटन टीम में यहां दो खिलाड़ी बिलासपुर, एक रोहडू, एक चम्बा तो वहीं एक खिलाड़ी जिला कांगड़ा नूरपुर का भी शामिल था। इससे पहले भी मोहित राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग ले चुका है।

अंकित सूरी ने कहा की नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी बैडमिंटन में ही नही अपितु अन्य खेलो में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा चुके है। स्पोर्टस क्लब नूरपुर के अध्यक्ष अंकित सूरी व क्लब के सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के कोच, मैनेजर और सहयोगी स्टाफ को भी बहुत बहुत बधाई दी।

संवाददतातः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।