हिमाचलः खाई में गिरी एचआरटीसी बस, 2 की मौत व 5 घायल

हिमाचलः खाई में गिरी एचआरटीसी बस, 2 की मौत व 5 घायल

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
जिला कुल्लू (Kullu) के पियाशनी मोड़ में एचआरटीसी के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस (एचपी 66-1730) नरोगी से भुंतर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान पियाशनी मोड़ में बस सड़क से करीब 250 फुट नीचे बशौना नाले में जा गिरी, बस में 7 लोग सवार थे।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम व 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों व मृतकों को नाले से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है जबकि बस कंडक्टर को हरिहर अस्पताल भुंतर ले जाया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पानी पर बात करने को तैयार और लड़ाई भी लड़ने को तैयार हैः मुकेश अग्निहोत्री

मृतकों की पहचान गोदावारी (40) पत्नी गुरवचन सिंह गांव व डाकघर मंगलौर तहसील बंजार, विजय कुमार (32) पुत्र जीत राम गांव व डाकघर पिपलागे तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

वहीं, प्रिया शर्मा (32) पुत्री यशपाल शर्मा गांव व डाकघर भल्याणी तहसील कुल्लू, रूम सिंह (30) पुत्र होत राम पिपलागे तहसील भुंतर, दिनेश कुमार (27) पुत्र वेद राम गांव ठेला डाकघर बजौरा, दिनेश कुमार (47) गांव कहनवाल सदर मंडी (बस ड्राइवर), दीपक कुमार (26) पुत्र रजनीश कुमार गांव बगीचा डाकघर पिपलागे तहसील भुंतर घायल हुए हैं। हादसा सड़क तंग होने के कारण हुआ। एसपी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।