HRTC बसों में आधा हुआ महिलाओं का किराया, अब 5 रुपये होगा न्यूनतम बस किराया

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को न्यूनतम बस किराए में दो रुपये की कटौती का तोहफा दिया है। धर्मशाला में आयोजित ‘नारी को नमन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने न्यूनतम किराये को सात रुपये से घटाकर पांच रुपये करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम में एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराये में 50 फीसदी छूट का शुभारंभ किया गया।

नारी को नमन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता वास करते हैं। उन्होंने कहा कि यह बात देवभूमि हिमाचल में हकीकत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में महिलाएं पुरुषों से भी आगे बढ़कर हर क्षेत्र में काम कर रही हैं। उन्हें और आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहरी क्षेत्रों में चलने वाली एचआरटीसी की ‘राइड विद प्राइड’ टैक्सी सेवा के लिए 25 महिला चालकों के पद भरने की भी घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि अलग-अलग स्थानों पर एचआरटीसी के नए बस डिपो के लिए पैसों की कमी भी पूरी की जाएगी।

‘किराए में छूट का फैसला महिलाओं के सम्मान के लिए’…

सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार ने बहुत सारी योजनाएं महिलाओं के लिए समर्पित की हैं। महिलाओं को निगम की बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट का फैसला महिला शक्ति को एक छोटा सा नमन है। प्रदेश में महिलाओं की संख्या आबादी का 50 प्रतिशत है। ऐसे में उनका आने-जाने का खर्चा कम करने के लिए हमने यह पहल की है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में करीब 1.25 लाख महिलाएं रोजाना बसों में सफर करती हैं। इस फैसले को राजनीतिक नजरिए से देखने की जरूरत नहीं है। नारी के सम्मान के साथ-साथ उनके सशक्तिकरण के लिए यह फैसला किया गया है।

‘महिलाओं के लिए मुफ्तखोरी शब्द दुर्भाग्यपूर्ण’….

इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस दिन हमने महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी छूट की घोषणा की थी, उस दिन कुछ लोगों ने कहा कि मुफ्तखोरी की आदत डाली जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शब्दों के चयन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। महिलाओं के लिए मुफ्तखोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों प्रयास किए हैं। हमने हिमाचल में गृहिणी सुविधा योजना को शुरू किया। इस योजना के तहत 3 लाख 32 हजार कनेक्शन दिए गए। आज प्रदेश के हर घर में गैस कनेक्शन है। इससे आगे बढ़कर हमने शगुन योजना की शुरुआत की। इसमें बीपीएल परिवार की बेटियों की शादी पर 31 हजार रुपये प्रदेश सरकार दे रही है।

‘हमने ही की गुड़िया हेल्पलाइन की शुरुआत’…

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड़िया हत्याकांड को लेकर कुछ लोग कहते हैं कि यह छोटी घटना है। इस घटना ने न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश को हिलाकर रख दिया था। हमने बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए हिमाचल में गुड़िया हेल्पलाइन की शुरुआत की थी। जागरूकता लाने के साथ-साथ हमने कानून-व्यवस्था को भी बेहतर किया। यही कारण है कि आज अपराध छिपाए नहीं जा रहे और लोग आगे आ कर इन्हें रिपोर्ट कर रहे हैं। इस बात की झलक आंकड़ों में भी साफ दिखाई देती है।

मुख्यमंत्री सेल्फ हेल्प ग्रुप को रिवॉल्विंग फंड 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही स्वावलंबन, शक्ति बटन ऐप और बेटी है अनमोल जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया।

अपने संबोधन में जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “इस बार सरकार नहीं, रिवाज बदलेगा।” उन्होंने विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में जुड़ी महिलाओं का भी धन्यवाद किया। साथ ही, प्रदेशभर में लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए एचआरटीसी की भी तारीफ की।