हिमाचल : पति ने पत्नी की पीट-पीट कर ले ली जान

उज्जवल हिमाचल। रोहड़ू

हिमाचल में महिलाओं के प्रति अपराध में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला रोहड़ू उपमंडल से सामने आ रहा है। जिसमे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर उसकी जान ले ली है। पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रोहड़ू की टिक्कर तहसील के शालां गांव का है। मृतका की पहचान बबीता (29) के रूप में हुई है। वह तीन बच्चों की मां थी। रोहडू के कांसाकोटी निवासी श्याम लाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बेटी बबीता की शादी साल 2010 में शालां गांव के रमेश के साथ हुई थी।

यह भी पढ़े : विपक्ष की आवाज दबाने के आरोप के साथ विपक्ष का सदन में हंगामा, किया वाकआउट

शादी के बाद रमेश उसकी बेटी को पीटता था। बीते कल जब वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेटी के घर गए, तो वहां पाया कि उनकी बेटी बबीता का शव बैड रूम की छत पर पड़ा था। बबीता के शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दामाद ने उनकी बेटी को मारा है।

यह भी पढ़े : आईटीआई गया गगनदीप नहीं लौटा घर, तलाश में जुटा परिवार

एसएचओ रोहड़ू छत्तर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पायेगा। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 302 में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।