हिमाचलः कांग्रेस अपने परिवार को नहीं संभाल सकती तो प्रदेश को क्या संभालेगीः राकेश शर्मा /उमेश दत्त

6 महीने में कांग्रेस के पत्र, ऑडियो और लड़ाइयां वायरल

हिमाचलः कांग्रेस अपने परिवार को नहीं संभाल सकती तो प्रदेश को क्या संभालेगीः राकेश शर्मा /उमेश दत्त

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) और प्रवक्ता उमेश दत्त(Umesh Dutt)  ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो सरकार अपने परिवार को संभाल नहीं सकती वह हिमाचल प्रदेश को क्या संभालेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हिमाचल की कांग्रेस सरकार का कोई ना कोई किस्सा जनता के समक्ष आ ही रहा है।

पहले एक कथित भ्रष्टाचार की चिट्ठी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की सार्वजनिक होती है, उसके उपरांत एक कथित ऑडियो जिसमें एक कांग्रेस की महिला प्रधान जो दून विधानसभा ने नाता रखती है वह उद्योगपति से एक काम करने के लिए 3 लाख मांगती है और आज एक चिट्ठी जनता के समक्ष आई जिसमे दो कांग्रेस की महिला प्रधान आपस में सचिवालय में ही लड़ पड़ी है और उसके कारण सचिवालय में जनता के आवागमन पर रिस्ट्रिक्शन लग गई है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः द्रोणाचार्य कॉलेज में किया गया परीक्षा पे चर्चा पर सत्र का आयोजन

सचिवालय के झगड़े की कंप्लेंट महिला थाने में भी रजिस्टर की गई है। ऐसे सारे मामले कांग्रेस के समय ज्यादा उजागर होते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 6 महीने की सरकार में क्राइम रेट बढ़ा है और जिस प्रकार से यह सरकार लोन पर लोन ले रही है बड़ी जल्दी इस सरकार की गति पर रोक लग जाएगी।

अपने सरकार के खर्चों पर लगाम लगाने में यह सरकार नाकाम हैं। 1 जून को 800 करोड़ का लोन और कल ही 1000 करोड़ का लोन इस सरकार ने लिया है और आपको याद होगा कि पिछले महीने सरकार पहली बार ओवरड्राफ्ट लेकर चली थी। वर्तमान कांग्रेस सरकार को वित्तीय प्रबंधन करना नहीं आ रहा है यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।