हिमाचलः HIET कॉलेज में बताया गया अन्तर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस का महत्व

हिमाचलः HIET कॉलेज में बताया गया अन्तर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस का महत्व

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन शाहपुर (HIET) में अन्तर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर अतिथि व्याख्यान सत्र का आयोजन किया। जिसके मुख्यातिथि प्रोफेसर अंकित राजियाल रहे, जो हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लॉ विभाग खनियारा में कार्यरत हैं।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक दुष्यंत कायस्था, चेयरमैन रमन कायस्था, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अर्जुन कुमार सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय कर्मचारी दिवस व् मई दिवस भी कहते है।

मुख्य अतिथि द्वारा संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार तथा नीति निदेशक तत्वों के द्वारा मजदूरों को दिए गए अधिकारों का वर्णन किया तथा यह बताया कि सभी मजदूरों को संविधान द्वारा समान अधिकार दिए गए हैं और इस उपबंध का कोई भी उल्लंघन अपराध होगा जो विधि के अनुसार दंडनीय होगा।

यह भी पढ़ेंः बेलगाम वाहन चालकों के खिलाफ सड़कों पर उतरा सुंदरनगर प्रशासन और पुलिस

उन्होंने श्रमिकों के लिए तरह-तरह के बनाए गए कानूनों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कर्मकार क्षतिपूर्ति अधिनियम, साप्ताहिक अवकाश, कर्मचारी भविष्य निधि, श्रमिक बस्तियों में स्वास्थ्य, अंतरराष्ट्रीय प्रवासी कानून ठेका, श्रम कानून, बंधुआ मजदूर अधिनियम के संबंध में विस्तार से बताया।

सुविधाएं शिक्षा की व्यवस्था इत्यादि पर विस्तार से रोशनी डाली। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने हाइट कॉलेज में करवाई जाने वाली इस प्रकार की गतिविधियों की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लिए बहुत लाभप्रद साबित होते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।