स्वच्छता सर्वेक्षण में फिसला हिमाचल, इंदौर नंबर वन

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

केंद्र सरकार की ओर से कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण के घोषित नतीजों में 100 से कम शहरी स्थानीय निकाल वाले राज्यों में हिमाचल को छठा स्थान हासिल हुआ है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण के घोषित नतीजों में इंदौर को लगातार चौथे साल भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। सर्वेक्षण में इस बार दूसरा स्थान सूरत और तीसरा स्थान नवी मुंबई को मिला है। केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी को गंगा किनारे बसा हुआ सबसे अच्छा शहर घोषित किया गया है। वहीं बिहार की राजधानी पटना सबसे निचले पायदान पर है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 की घोषणा की। इस कार्यक्रम में देश के 129 शहरों को पुरस्कार दिए गए हैं।

Comments are closed.