कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने कबड्डी एसोसिएशन पर लगाए ये गंभीर आरोप

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

पद्मश्री अवार्डी और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर लाइव आकर अजय ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर गंभीर सवाल उठाए और एसोसिएशन को दलाल कहा।

साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन एक गलत दिशा पर चल पड़ी है। टीम में जगह बनाने के लिए अब हुनर नहीं सिफारिशों और पैसों की जरूरत पड़ रही है। कुछ लोगों ने अपने हित के लिए इस खेल को दलाली का अखाड़ा बना कर रख दिया है।

साथ ही अजय ठाकुर ने जल्द ही सोशल मीडिया पर लाइव आकर एसोसिएशन के दलाल पदाधिकारियों का भी पर्दाफाश करने का दावा किया है, जिसमें वह अपने साथ और भी खिलाड़ियों को जोड़ेंगे।

गौरतलब है कि पद्मश्री अवार्डी अजय ठाकुर सोलन जिला के नालागढ़ के रहने वाले हैं, मगर उन्होंने अपनी पढ़ाई और खेल की बारीकियां बिलासपुर में सीखी हैं। उन्होंने बिलासपुर के साईं हॉस्टल से कबड्डी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वहीं, अजय ठाकुर पुलिस विभाग में बतौर डीएसपी कार्यरत है और बिलासपुर जिला के बस्सी बटालियन में सेवारत हैं।