गुजरात की कम्पनी से टाइअप कर किसानों को दिलवाई जाएगी अच्छी कीमत

सुरिंदर मिन्हास। फतेहपुर

शुक्रवार को महंत महेश दास किसान उत्पाद संगठन की बैठक रैस्ट हाऊस फतेहपुर में संगठन अध्यक्ष जगदेव सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे किसान उत्पाद संगठन के निदेशक आरएस मिन्हास विशेष उपस्थित रहे। इस दौरान बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए निदेशक आरएस मिन्हास ने कहा संगठन का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी पैदाबार का उचित मूल्य दिलवाना है।

जिसके लिये अब संगठन ने गुजरात की एक कम्पनी से टाइअप किया है। जिनके द्वारा चलाये गए स्टार्ट अप प्रोग्राम से जुड़ किसानों को उनके उत्पाद का उचित दिलवाया जाएगा। वहीं, कम्पनी की तरफ से गुजरात से फतेहपुर पहुंचे मंथन शाह ने बताया उनकी कम्पनी हिमाचल में भी स्टार्ट अप अभियान शुरू करने की योजना पर काम किया जा सके।

इस मौके पर संगठन सीओ शिवानी राणा, महंत महेश दास संगठन वायस चेयरमैन राज कुमार, कोशाध्यक्ष राजीव पठानिया, रमन, जसविन्दर सहित अन्य उपस्थित रहे।