बरसात में बहा नंदरुल गांव का रास्ता, मौके का जायजा लेने पंहुचे SDM

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

3 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नंदरुल पंचायत के अंतर्गत आने वाला एक मुख्य रास्ता ढह गया। जिसके कारण वहां से आने जाने वाले लगभग 300 लोगों के लिए मुश्किल पैदा हो गई। इस परिस्थिति में मौके पर एसडीएम कांगड़ा आईएएस नवीन तंवर पहुंचे।

मौके पर पहुंच कर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया तथा पंचायती राज, लोक निर्माण और राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जल्द से जल्द इस कार्य की तकनीकी रूपरेखा बनाने सहित सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम कांगड़ा द्वारा जब तक मुख्य रास्ता नहीं बन जाता तब तक वैकल्पिक रास्ता देने के लिए संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों को से बात करके व्यवस्था करने के लिए कहा गया।

रास्ते के साथ आने वाले पानी को व्यवस्थित करने के लिए 10 जगहों पर छोटे-छोटे चेक डैम बनाने के लिए संबंधित पंचायत को कहा गया। जिससे आने वाले पानी का वहाव को कम किया जा सके और रोड को और अधिक क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। मौके पर दो तिरपाल देने के भी निर्देश दिए गए।

इस मौके पर एसडीएम कांगड़ा सहित तहसीलदार कांगड़ा प्रवीण कुमार और पंचायती राज, लोक निर्माण, राजस्व विभाग के कर्मचारी, अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा गांव के लोग मौजूद रहे।