कांगड़ा के रोटरी क्लब ने मनाया अन्नपूर्णा दिवस

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

रोटरी क्लब कांगड़ा ने आज डिफरेंटली एबल्ड बच्चों को हार्मनी डे केयर सेंटर में उनकी जरूरत की खाद्य सामग्री बांटी। रोटरी क्लब कांगड़ा के अध्यक्ष कृष्णा औल ने बताया की 1 जुलाई 2022 को रोटरी न्यू ईयर भी होता है और अनाज दान करने से समाज में सद्भावना को बड़ावा मिलता है व जरूरतमंद लोगों की मदद होती है।

क्लब ने साथ ही आज कई गरीब लोगों में आटा, दाल, चावल, तेल, इत्यादि वितरण किए। रोटरी क्लब अध्यक्ष कृष्णा औल, सचिव रितेश डोगरा, प्रशांत भसीन, सुनील डोगरा, प्रोफ. वैद्या, विनय गुप्ता, विशाल शर्मा ने क्लब की ओर से अनाज वितरण में हिस्सा लिया और बताया की आगे भी समाज सेवी कार्यक्रमों में रोटरी क्लब कांगड़ा कई काम करने वाला है।