घणा पंचायत में दो दिवसीय छिंज मेले का समाजसेवी अनूप चौधरी ने किया शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

धर्मशाला विधानसभा हलके के अंतिम छोर पर बसी पंचायत घणा में पांच अप्रैल मंगलवार को वार्षिक छिंज मेले का शुभारंभ हुआ। यह मेला दो दिवसीय होता है। बुधवार को यहां बड़ी छिंज होगी। पहले दिन छिंज का शुभारंभ समाजसेवी अनूप चौधरी ने किया। उन्होंने आयोजकों को 5100 रुपए भेंट किए। इस अवसर पर मेले में मंडल भाजपा धर्मशाला अध्यक्ष अनिल चौधरी के अलावा समाजसेवी सतीश चौधरी, अनूप कुमार, उपप्रधान अमिताभ बिंदु,नरेश आदि ने भी विशेष तौर पर हाजिरी भरी।

इस अवसर पर अनूप चौधरी ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक हैं। मेलों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी ये अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने मेलों की इस प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने का आह्वान किया।