कांगड़ा शहर में पंजाबी चाप की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा शहर में देर रात केडी अस्पताल के सामने पंजाबी चाप की दुकान में आग लग गई। सुबह जब दुकान का मालिक दुकान में आया तो उसने धुंआ उठते हुए देखा। तब उसने अंदर दुकान खोली तो दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। इस आगजनी में करीब 5 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की बजह शॉट सर्किट बताया जा रहा हैं।

वहीं, दुकान की मालकिन मानसी राणा ने बताया की उन्हें आस-पास के लोगों ने फोन किया की आपकी दुकान से धुंआ उठ रहा है। जिसके बात वह तुरंत दुकान में पहुंची। आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को कर दी गई थी। आगजनी में दुकान में रखा डीप फ्रिज, LED, टेबल-कुर्सियां जलकर राख हो चुके थी।