नूरपुर में जल शक्ति मिशन क्रांति का पीटा जा रहा ढिंढोरा, लोगों को नहीं मिल रहा पेयजल: अजय महाजन

विनय महाजन। नूरपुर

कांग्रेस कार्यकाल में नूरपुर क्षेत्र में 29 ट्यूबवेल स्वीकृत किये गए थे। गत साढ़े चार वर्षों से अधिकांश ट्यूबवेल पूर्ण रूप से व सुचारू ढंग से नही चलाये गये है। नूरपुर के मंत्री राकेश पठानिया द्वारा नूरपुर क्षेत्र में जल शक्ति मिशन की क्रांति का ढिंढोरा पीटा जा रहा है अलापा जा रहा है लेकिन धरातल पर नूरपुर क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में लोगों को या तो कई कई दिनों तक पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा और यहां मिल रहा है वहां गंदा पानी लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है। वन मंत्री विकास तो दूर की बात है जनता को पीने का पानी भी उपलब्ध करवाने में नाकाम रहे हैं।

यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने नुरपर हल्के मे एक पत्रकार वार्ता में करते हुए आरोप लगाया कि वन मंत्री के उदासीन रवैए के चलते लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड रहा है । महाजन ने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े चार के कार्यकाल में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र नए पेयजल स्त्रोत पैदा नहीं किए गए बल्कि पुरानी योजनाओं पर नए कनैक्शनों की संख्या बढ़ा दी जिससे आपूर्ति प्रभावित होकर रह गई है इसका खमियाजा जनता को भुगतना पड रहा है।

महाजन ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र में बने 28 चेक डेमो में से किसी भी एक डैम से खेतों को 1 इंच पानी की सप्लाई किसी भी खेत को नही दी गयी है। 2 करोड़ की गंभीरी पेयजल योजना अभी तक पूर्ण रूप से शुरू नही हो पाई है।भीषण गर्मी में पानी की किल्लत अक्सर पड़ती है तो कांग्रेस सरकार की तर्ज पर टैंकरों के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना चाहिए था लेकिन वन मंत्री राकेश पठानियां यह प्राविधान भी नहीं करवा सके ।

महाजन ने आरोप लगाया कि नूरपुर शहर को दो वक्त पानी देने का वायदा किया गया था लेकिन हालत यह है कि वर्तमान में नूरपुर के अधिकतर वार्डों में लोगों को गंदा पानी दिया जा रहा है । कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत पेयजल योजना को धरातल पर नहीं उतारा गया । उन अधूरे पड़े पेयजल स्रोतों का पानी बेकार बह रहा है बेकार बह रहा पानी लोगों का मुहं चिढ़ा रहा है।

महाजन ने आरोप लगाया कि वन मंत्री हर खेत को पानी देने की बात करते हैं । महाजन ने सरकार को चेताया कि नूरपुर क्षेत्र में समुचित पेयजल आपूर्ति का शीघ्र प्राविधान किया जाए । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू , यूंका अध्यक्ष सतवीर सिंह, जिप सदस्य हरदीप सिंह, नागनी पंचायत के पूर्व प्रधान उपेंद्र सिंह , ट्रक यूनियन के प्रधान यशपाल सिंह आदि भी मौजूद रहे ।