सोलन के रणवीर ने पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता रजत पदक, केवल सिंह पठानिया ने किया सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। कांगडा़

नेशनल सब जूनियर, जूनियर सीनियर, मास्टर मैन वुमन क्लासिक केरला अल्लुपुजा में पांच दिवसीय चैंपियन शिप शुभारंभ के अवसर पर उपाध्यक्ष पॉवर लिफ्टिंग इडिया एवं हिमाचल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। जिसमें हिमाचल की तरफ से खेलते हुए जिला सोलन के रहने वाले रणवीर राजपूत ने स्क्वाट में सिल्वर 197.5kg, बेंच प्रेस 120 किग्रा, डेडलिफ्ट 225 किग्रा कुल मिलाकर तीसरा भार वर्ग 83 किग्रा 542.5 किलोग्राम भार उठाया।

83 किलो बार वर्ग में सब जूनियर में सोकायड में सिल्वर मेडल ओर ओवल ऑल में ब्राउज मेडल प्राप्त किया। हिमाचल प्रदेश की पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन प्रदेश सचिव अजित सिंह ने भी इस प्रतियोगिता में अपने हिमाचल की टीम के 6 खिलाड़ियों को ले कर गए थे जिसमें रणवीर राजपुत ने मैडल झटका।

मुख्यअतिथि केवल सिंह पठानिया ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया ओर प्रदेश की पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन की गतिविधियों को विस्तार से बताया कि हिमाचल में युवा खिलाड़ी पॉवर लिफ्टिंग में बहुत रुचि दिखा रहे हैं। जिससे इस वक्त प्रदेश में पॉवर लिफ्टिंग के खिलाड़ी सरकारी विभागों पुलिस विभाग, वन विभाग,आर्मी ,ओर अन्य विभागों में खेलो के कोटे से अपनी सेवाएं दे रहे है।